Hari Prakash Gupta / हरि प्रकाश गुप्ता

कार्य पालन अभियंता, बिजली विभाग
कवि
स्मृति नगर भिलाई, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़
पिछले कई वर्षों से कविता लेखन में अपना परचम लहराने वाले हरि प्रकाश गुप्ता बिजली विभाग में अभियंता हैं। आपका कहना है कि माता जी स्व. बिंदोला गुप्ता एवं पिता जी स्व. सूरज प्रसाद गुप्ता का आशीर्वाद इन्हें सदैव प्राप्त होता रहा है। वहीं पत्नी श्रीमती अर्चना गुप्ता एवं दो प्यारी बेटियां – मधुर और मिलन का साथ व सहयोग हमेशा मिलता रहा है। आपकी रुचि शुरू से ही नई-नई कितबों को पढ़ने और कविता लेखन में रही है। ‘नये पल्लव 2’ से आपकी काव्य यात्रा शुरू हुई थी। आज करीब पचास साझा काव्य संग्रहों में आपकी रचनाएं छप चुकी हैं। कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। ‘एक शाम ठहरी सी’ आपकी पहली एकल कविता संग्रह है।