हिन्दी कहानी/कविता प्रतियोगिता 2020

Finished
‘नये पल्लव’ प्रकाशन ‘हिन्दी कहानी/कविता प्रतियोगिता 2020’ का आयोजन कर रहा है। इसके लिए स्वरचित कहानी/कविता आमंत्रित है। आप अपनी कहानी (500 शब्दों से अधिक में) और कविता कम से कम 20 पंक्तियों में हमारे दिये गए ई-मेल पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु जमा की गई कहानी/कविता के आरंभ में प्रतियोगिता का उल्लेख करें। चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को नये पल्लव प्रकाशन की ओर से एक प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। साथ ही उनकी रचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2020 (संध्या 6 बजे तक)।
ई-मेल : nayepallavmani@gmail.com
महत्त्वपूर्ण :
- रचना के साथ यह लिखा होना जरूरी है – ‘‘प्रमाणित करता हूं कि कहानी/कविता मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित है।’’
- कृपया पूर्व प्रकाशित कहानी/कविता न भेजें।
- कहानी में आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री, जो नफरत फैलाने या उकसाने का काम करे, नहीं होनी चाहिए।
- हर प्रतिभागी को स्पष्ट रूप से नियमों का पालन करना होगा और नये पल्लव का निर्णय अन्तिम माना जाएगा।
- कहानी/कविता के साथ अपनी एक रंगीन तस्वीर और परिचय में अपना नाम, पिनकोड सहित पूरा पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर लिखें। परिचय एकदम बताए अनुसार ही होना चाहिए। ज्यादा या कम होने की स्थिति में इसे अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
- भेजी गई रचनाओं के संबंध में जानकारी के लिए किसी भी तरह का पत्र-व्यवहार, ई-मेल या मोबाइल से संपर्क ना करें।
प्रबंध संपादक
नये पल्लव
First : हिन्दी कहानी/कविता प्रतियोगिता 2020 (Story)
Second : हिन्दी कहानी/कविता प्रतियोगिता 2020 (Story)
Third : हिन्दी कहानी/कविता प्रतियोगिता 2020 (Story)
Next competition kab hai?
फेसबुक पर जानकारी दी जाएगी।
Sir I want to participate in writing competition so please add my name in competition.
मैडम,
कहानी/कविता प्रतियोगिता का समय काफी पहले निकल चुका है। इसका परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। जल्द ही किसी प्रतियोगिता की घोषणा की जाएगी। इसके लिए आप वेबसाइट या नये पल्लव का आॅफिसियल फेसबुक पेज देखते रहें।
हां, फिलहाल आप वेबसाइट के लिए अपनी रचना भेज सकती हैं। अच्छी रही तो वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। E-mail : nayepallavmani@gmail.com
रचना के सबसे ऊपर ‘‘वेबसाइट के लिए’’ जरूर लिख दें।
सधन्यवाद !
Sir next competition kab hai
Please see the competition page of website.
Sir I have send my poem on your email please see it and tell me that you will send it to your website or not
Sir ab agli pratiyogita kab hoi. Batane ki kripa karen.
प्रतियोगिता सहित अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट को Subscribe करें, आपको खुद पता चलता रहेगा।
अगली प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा है। मैं कविता लघुकथा,कहानी आलेख लिखता हूं।
निर्मल कुमार दे
जमशेदपुर