Naye Pallav

Publisher

मिठाई

सुधा पांडेय

मिष्ठानों में एक मिठाई
थाली में सजी दी दिखाई।

मिठाई के नाम से
मुंह में पानी आ जाता
गोल रसगुल्ला के साथ
गुलाब जामुन का स्वाद भी भाता।

खाएं और खुश हो जाएं
इसके बिन रहा न जाए
खाने के बाद खाने का स्वाद बढ़ाता
बिना मिठाई खाने का स्वाद न आता।

हर खुशी का लाता पैगाम मिठाई
तरह तरह के रूप में देती दिखाई
शादी त्यौहार हो या घर की पार्टी
इसके बिना रौनक ना आती।

कलकत्ते की लाजवाब मिठाई
रसगुल्ला और संदेश ने दिखाई
राजस्थान की मशहूर मिठाई
लाजवाब घेवर और कत है भाई।

खानपान की आन मिठाई
प्रतिष्ठा का प्रमाण मिठाई
बचपन में खूब खाई मिठाई
इसके बिन रह नहीं पाई।

अब …
मिठाइयां शरीर को
बिल्कुल नहीं भाती
शुगर और शुगर फ्री दो
रुप में आई मिठाई।

स्वस्थ रहें, ख्याल रखें स्वास्थ्य का
मिठाई कम ही खाएं
देख देख इसे हर्षित हो जाएं
वरना खाएं तो पछताएं।

मिठाई का है अपना स्वाद
रसगुल्ला तो सबमें उस्ताद
गुलाब जामुन लगाए टेक
किनारे लगी रही रसमलाई
धीमे-धीमे देख ललचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


Get
Your
Book
Published
C
O
N
T
A
C
T