Naye Pallav

Publisher

Ratikant Pathak ‘Baba’ / रतिकान्त पाठक ‘बाबा’

1959 में कटिहार के ई.एस.आई. चिकित्सालय में योगदान किया, इसके पश्चात विभिन्न जिलों में क्रमिक रूप से कार्य करते हुए 1996 में सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त।
पता : ग्राम पोस्ट – मथुरापुर, महावीर मंदिर के समीप, जिला – समस्तीपुर, बिहार

बाबा का जन्म 16 अगस्त, 1936 को समस्तीपुर में हुआ था। माता स्व. सुमित्रा देवी और पिता स्व. डाॅ. कन्तलाल पाठक हैं। प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही, फिर… शिवाजी नगर, दरभंगा से हाई स्कूल पास। दरभंगा मेडिकल काॅलेज, दरभंगा, बिहार से सह चिकित्सक की विशेष योग्यता प्राप्त। संप्रति: पत्नी एवं पुत्र के साथ सानंद पटना, बिहार में निवास।
जिस गांव ने उदयनाचार्य जैसे विभूति को जन्म दिया, उसी गांव में जन्म लेने पर खुद को परम सौभाग्यशाली मानते हैं बाबा। ‘पाथेय’ रतिकान्त पाठक ‘बाबा’ की पहली पुस्तक है।

पुस्तक : पाथेय – अनोखी कहानियों का संग्रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


Get
Your
Book
Published
C
O
N
T
A
C
T