Skip to content

- रामायण के लेखक कौन हैं ? – वाल्मीकि
- महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था ? – रत्नाकर
- रामायण में कुल कितने अध्याय हैं ? – सात
- रामायण किस युग से संबंधित है ? – त्रेतायुग
- भगवान राम के धनुष का क्या नाम है ? – कोदंडा
- भगवान राम की पत्नी कौन है ? – सीता
- सीता को लंका से छुड़ाने में किस वानर योद्धा ने भगवान राम की मदद की थी ? – हनुमान
- रामायण में वानर साम्राज्य की राजधानी क्या है ? – किष्किंधा
- रामायण में लंका का राक्षस राजा कौन है ? – रावण
- त्रेता युग के किस वर्ष भगवान राम ने अवतार लिया था ? – अज्ञात
- कौन ऋषि श्री राम के पुत्रों लव और कुश को रामायण सुनाते हैं ? – वाल्मिकी
- मूल रामायण की रचना किस भाषा में हुई थी ? – संस्कृत
- वाल्मिकी रामायण में कितने अध्याय (सर्ग) हैं ? – 500
- वनवास के दौरान श्री राम के साथ उनके कौन भाई हैं ? – लक्ष्मण
- उस शहर का क्या नाम है जहां श्री राम का जन्म हुआ ? – अयोध्या
- रामायण में सीता का अपहरण कौन करता है ? – रावण
- उस हिरण का क्या नाम है जो सीता को कुटिया से बहला फुसला कर ले जाता है ? – मारीच
- रामायण में हनुमान की मां कौन थी ? – अंजनी
- कौन पक्षी सीता की खोज में भगवान राम को उनके ठिकाने के बारे में जानकारी देता है ? – जटायु
- रावण की राजधानी का क्या नाम है ? – लंका
- भगवान राम और लक्ष्मण को युद्ध की कला किसने सिखाई ? – ऋषि विष्वामित्र
- लंका तक पहुंचने के लिए वानर सेना द्वारा बनाये गये पुल का क्या नाम है ? – राम सेतु
- राम की सेना में वानरों के सेनापति कौन थे ? – नल
- हनुमान की पत्नी कौन हैं ? – सुवर्चला
- रावण को उसके अनैतिक आचरण के लिए किसने श्राप दिया था ? – नलकुबेर
- रावण की बहन का क्या नाम है, जिसे श्री राम से प्यार हो जाता है ? – शूर्पणखा
- श्री राम और सीता के पुत्र कौन हैं ? – लव-कुश
- उस ऋषि का क्या नाम है, जिसने अहिल्या को पत्थर बन जाने का श्राप दिया था ? – ऋषि गौतम
- रावण के बारे में जानकारी प्रदान कर युद्ध में श्री राम की सहायता कौन करता है ? – विभीषण
- श्री राम ने रावण को मारने के लिए किस दिव्यास्त्र का प्रयोग किया ? – ब्रह्मास्त्र
- रामायण में राम को सीता की खोज में सुग्रीव की सहायता लेने की सलाह कौन देता है ? – शबरी
- किस ऋषि ने श्री राम को सीता के स्वयंवर में जाने की सलाह दी ? – महर्षि विष्वामित्र
- कौन सा पक्षी भगवान राम और सीता के बीच संदेश ले जाकर उनकी मदद करता है ? – जटायु
- रामायण में वानर साम्राज्य किष्किंधा का राजा कौन है ? – सुग्रीव
- श्री राम के विरुद्ध युद्ध में रावण के रथ चालक का क्या नाम है ? – मातली
- कौन सी राक्षसी ने श्री राम का ध्यान भटकाने के लिए सुंदर हिरण का रूप धारण किया ? – मारीच
- किस ऋषि ने अप्सरा पुंजिकस्थला को राक्षसी बनने का श्राप दिया था ? – ऋषि दुर्वासा
- रावण को भगवान ब्रह्मा से कौन सा वरदान मिला जिससे वह देवताओं के विरुद्ध अजेय हो गए ? – अमरता
Other Posts