Skip to content

- रामायण में रावण की मां कौन हैं ? – कैकसी
- रावण के विरुद्ध युद्ध में वानरों की सेना का नेतृत्व करने वाले वानर सेनापति कौन हैं ? – हनुमान
- किस ऋषि ने शूर्पणखा को राम और लक्ष्मण के प्रति आक्रामक रुख अपनाने को श्राप दिया था ? – ऋषि वज्रा
- रामायण में रावण की सेना का सेनापति कौन है ? – प्रहस्त
- सुग्रीव द्वारा शासित राज्य का क्या नाम है ? – किष्किंधा
- रामायण में भगवान राम की माता कौन हैं ? – कौशल्या
- किसने अन्य वानरों की सहायता से लंका तक पुल (सेतु) बनाया ? – हनुमान
- रावण के विमान का नाम क्या था ? – पुष्पक
- भगवान राम के वंश के इष्टदेवी का नाम क्या है ? – देवकाली
- रामायण में लंका के प्रवेश द्वार की रक्षा करने वाली राक्षसी का क्या नाम है ? – लंकिनी
- किसने रावण को श्राप दिया था कि वह किसी स्त्री को उसकी सहमति के बिना छूएगा तो उसकी मृत्यु हो जाएगी ? – नलकुबेर
- कौन सा राक्षस सीता को आकर्षित करने के लिए सोने के हिरण का भेष धारण करता है ? – मारीच
- भगवान राम के पिता कौन हैं ? – दशरथ
- उस गिद्ध राजा का नाम जो सीता को बचाने में भगवान राम की मदद करता है ? – जटायु
- रामायण में लक्ष्मण और शत्रुघ्न की माता कौन हैं ? – सुमित्रा
- उस राक्षसी का क्या नाम है जो रावण की वफादार साथी के रूप में काम करती है ? – त्रिजटा
- रामायण में रावण के भाई विभीषण की पत्नी कौन हैं ? – सरमा
- वानर जो लक्ष्मण को बचाने के लिए जड़ी-बूटी वाला पर्वत उठाकर ले जाता है ? – हनुमान
- राम के वंश का आखिरी राजा कौन था ? – बृहद्बल
- श्री राम ने युद्ध से पहले कहां शिवलिंग की स्थापना की थी ? – रामेश्वरम में
- लंका में प्रवेश करने से पहले हनुमान को राम ने क्या दिया ? – अपनी अंगूठी
- सीता को लंका में कहां बंदी बनाकर रखा गया ? – अशोक वन
- राम को लंका तक पुल बनाने में किसने मदद की ? – वानरों ने
- हनुमान ने लंका जलाने के लिए कौन सी चाल चली ? – पूंछ में आग लगाया
- कैकेयी को राम से वनवास मांगने के लिए किसने सलाह दिया ? – मंथरा
- रामायण के किस कांड (अध्याय) में राम और रावण के बीच द्वंद्व होता है ? – लंका कांड
- लक्ष्मण को किसका अवतार माना जाता है ? – शेषनाग
- किस वैद्य ने श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी के बारे में बताया था ? – सुषेण
- उस धनुष का नाम बताइये जिसका उपयोग श्रीराम ने सीता स्वयंवर में किया था ? – पिनाक
- रावण किस वाद्य यंत्र को बजाया करता था ? – वीणा
- वह जंगल जहां भगवान राम, लक्ष्मण और सीता वनवास के दौरान रूके थे ? – दंडकारण्य
- भावार्थ रामायण किसने लिखी थी ? – एकनाथ
- समुद्र मंथन से प्राप्त ष्वेत वर्ण के हाथी का क्या नाम था ? – ऐरावत
- अहल्या के पति का नाम था ? – गौतम
- लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ? – गरुड़
- हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठे देखा ? – शिंशपा
- मेघनाद का दूसरा नाम क्या था ? – इन्द्रजीत
- राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गये थे ? – विश्वामित्र
Other Posts