Asha Dinkar / आशा दिनकर ‘आस’

व्यवसाय : भवन डिजाइन करना, ( सिविल इंजीनियर )
कवयित्री, लेखिका
C/O – श्री जगदीश सिंह, फ्लैट नं – 21, जी.एच.- 4, मीरा अपार्टमेंट्स, मीरा बाग, आउटर रिंग रोड, (नियर सहगल नर्सिंग होम), पश्चिम विहार, नई दिल्ली
आशा दिनकर ‘आस’ पिछले कई वर्षों से लेखन कार्य में सक्रिय रही हैं। आपकी रचनाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छपती रही हैं। करीब 70 साझा संग्रहों में आपकी रचनाएं शामिल रही हैं। साथ ही दर्जनों संस्थाओं द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है। ‘फूल गुलाब के’ आपका प्रथम एकल कविता संग्रह है।