Naye Pallav

Publisher

आराधना

RESULT : कविता प्रतियोगिता 2020
सांत्वना पुरस्कार

Navanita kumari

कोई हो मेरे जज्बातों का कद्रदान
तो कोई हो मेरी दुर्बलताओं पर मेहरबान
मुझे रहे अपनी सीमाओं का ध्यान
करूं मैं जनहित का सदा ही कल्याण
मेरे हर कार्यांे में हो जीवंत प्राण
हर पल जानूं, किस हार में कितना सुख-दुःख पिरोना है
कितना दुःख पाना है, कितने सुख से हाथ धोना है
अपनी कामयाबी का प्रभु मुझे ना गुमान रहे
मुझे अपने संस्कार का ध्यान रहे
कोई हो मेरे भावों का कद्रदान
तो कोई दे मेरे हर घावों को सम्मान
मुझमें घमंड की भावना जरा ना हो
जो मेरे जमीर से बड़ा ना हो
जो किसी से सहा न जाए
जो मुझको बहका न पाए
कंधों पर जिम्मेवारी का बोझ हो
धरती पर किसी के प्रति न क्रोध हो
मुझे अपनों का ध्यान हो
जिसमें जन के सपनों का कल्याण हो
कोई बने दुःखहरण जिसे
सारी दुनिया अपने हृदय मंे शरण दे
इस भाव से जुड़ा मेरा आन-बान-शान हो
लोगों के हृदय से फूटे नित यही गान
यही है प्रभु आपसे प्रार्थना
इन्हीं चंद लब्जों से जुड़ी है मेरी आराधना।

Address  : Village+post – chuhari, Thana – Chanpatiya, Bettiah – 845450 West Champaran (Bihar)

E-mail  : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published.


Get
Your
Book
Published
C
O
N
T
A
C
T