नन्हीं जान, बड़ा आसमान (बाल प्रतियोगिता 2020) Painting
पिछले दिनों वर्ग 10 तक के बच्चों से पेंटिंग आमंत्रित की गई थी। हालांकि इसे प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं रखा गया था, फिर भी बहुत सारे बच्चों ने इसमें अपनी रुचि दिखायी। घरौंदा के मेल पर कई बच्चों ने अपनी पेंटिंग भेजी है, कई अब भी भेज रहे हैं। कुछ चुनी गई पेंटिंग को वेबसाइट पर स्थान दिया जा रहा है।
Painting of Shreyanshमालविका मूल रूप से उतराखण्ड से है और वर्तमान मे मैसूर में रहती है। कक्षा 7 की मालविका संगीत, नृत्य और कला में गहरी रुचि रखती है। ये नृत्य और पंेटिंग में स्कूल और शहर की प्रतियोगिता में कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। मालविका की उंगलियाँ तस्वीर बनाने के साथ पाक कला में भी पारंगत हैं। शालीनता और संस्कार से सजी मालविका को भारतीय होने पर गर्व है।
One thought on “नन्हीं जान, बड़ा आसमान (बाल प्रतियोगिता 2020) Painting”