Naye Pallav

Publisher

Online Model Photo Competition For Students

Finished

Dear Students,

सभी छात्र/छात्राओं के लिए, जो माॅडलिंग में रुचि रखते हैं, ‘नये पल्लव’ प्रकाशन एक ऑनलाइन मॉडल फोटो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के मॉडल हिस्सा ले सकते हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मॉडल्स अपनी कम से कम 5 तस्वीरें बताये हुए ई-मेल पर भेज सकते हैं। अधिकतम की सीमा तय नहीं है, यह आपकी मर्जी पर है। सभी चयनित तस्वीरों से एक रंगीन E-Photobook तैयार कर Amazon Kindle और Google Play पर रखा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें, इसलिए नियमों को काफी सरल रखा गया है। साथ ही प्रतियोगिता को तकनीकी मापदंडों से दूर रखा गया है। माॅडल का एंगल, बाॅडी लैंग्वेज, बैकग्राउन्ड, लाइटिंग, शेडिंग व अच्छी क्वालिटी तस्वीरों के चयन का आधार होगा।

प्रतियोगिता के लिए दिशानिर्देश :

  1. यह प्रतियोगिता सभी छात्र/छात्राओं (स्कूल एवं काॅलेज) के लिए समान रूप से है।
  2. यह एक आसान प्रतियोगिता है, जिसमें पेशेवर के साथ-साथ शौकिया मॉडलों को भी हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कृपया भेजी जा रही तस्वीरों के साथ अपना नाम, स्कूल/काॅलेज का नाम, क्लास, पूरा पता, ई-मेल, मोबाइल नंबर जरूर भेजें।
  3. प्रत्येक प्रतिभागी न्यूनतम 5 फोटोग्राफ भेज सकता है। आप चाहें तो 5 से अधिक भी अपनी इच्छानुसार भेज सकते हैं।
  4. सभी तस्वीर काफी अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए।
  5. पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार विजेताओं को उनके ई-मेल पते पर एक आकर्षक रंगीन डिजिटल प्रमाण-पत्र भेजा जाएगा। अन्य को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
  6. ‘नये पल्लव’ पब्लिकेशन का फैसला इस मामले में अंतिम होगा और इस पर किसी तरह का विचार नहीं किया जाएगा।
  7. चयनित तस्वीरों को एक रंगीन ई-फोटोबुक में संकलित किया जाएगा, जो Google Play और Amazon Kindle पर उपलब्ध होगी।

ईमेल : [email protected]
अंतिम तिथि : 30 नवम्बर, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published.


Get
Your
Book
Published
C
O
N
T
A
C
T