कविता प्रतियोगिता 2021

Finished
जोगीरा सा रा रा रा…
नये पल्लव प्रकाशन ‘कविता प्रतियोगिता 2021’ का आयोजन कर रहा है। ‘जोगीरा सा रा रा रा…’ शीर्षक पर आधारित इस प्रतियोगिता के लिए आप व्यंग्य/हास्य व्यंग्य की मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित कविता भेज सकते हैं। आप अपनी कोई भी एक कविता (न्यूनतम 20-30 पंक्तियां) हमारे दिये गए ई-मेल पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु जमा की गई कविता के आरंभ में प्रतियोगिता का उल्लेख करें। चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को नये पल्लव प्रकाशन की ओर से एक प्रमाण-पत्र ई-मेल पर भेजा जायेगा। साथ ही कविता वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। ज्यादा लोगों की कविता पसंद आने पर एक से ज्यादा को प्रथम या अन्य वर्ग में रखा जा सकता है।
महत्त्वपूर्ण :
- कविता के साथ यह लिखा होना जरूरी है – ‘‘प्रमाणित करता हूं कि कविता मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित है।’’
- प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।
- कविता वर्ड फाइल में कृतिदेव या यूनिकोड फाॅन्ट में ही भेजें।
- हर प्रतिभागी को स्पष्ट रूप से नियमों का पालन करना होगा और नये पल्लव प्रकाशन का निर्णय अन्तिम माना जाएगा।
- कविता के साथ अपनी एक रंगीन तस्वीर और परिचय में अपना नाम, पिनकोड सहित पूरा पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर लिखें। परिचय एकदम बताए अनुसार ही होना चाहिए। ज्यादा या कम होने की स्थिति में इसे अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
- भेजी गई कविता के संबंध में जानकारी के लिए किसी भी तरह का पत्र-व्यवहार, ई-मेल या मोबाइल से संपर्क ना करें।
अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2021 (संध्या 6 बजे तक)।
ई-मेल : [email protected]
प्रबंध संपादक
नये पल्लव प्रकाशन
Sir kavita kisi font me likhi jayega ya hand wali bhej sakte hai
कविता कृतिदेव या यूनिकोड में ही टाइप कर दिए मेल पर भेजें।
जोगीरा सा रा रा कविता प्रतियोगिता 2021 का रिजल्ट कब निकलेगा कृप्या बताने का कष्ट करे.धन्यवाद|
खेद है कि आपकी कविता का चयन नहीं हो पाया।