संस्मरण प्रतियोगिता 2020
Finished
प्रेम, रोमांस, नफरत, घृणा और सेक्स हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। साथ ही भूत-प्रेत की घटना से भी कई लोगों को दो-चार होना पड़ा होगा। विडम्बना यह कि आजकल संस्मरण के नाम पर हम अपने जीवन के सुनहरे पक्ष तो लिख लेते हैं और वाहवाही बटोर ले जाते हैं, लेकिन अपने जीवन के वैसे पक्ष को उजागर नहीं करते जिससे…! तो क्या सिर्फ वाहवाही बटोरने वाली घटनाएं ही संस्मरण हैं ? यदि नहीं, तो आइए … यह प्रतियोगिता आपके लिए ही है।
आपकी भी कोई कहानी तो होगी
नई नहीं तो पुरानी तो होगी !!
– – – – – –
जी हां … आइए करते हैं ‘सच का सामना’।
नये पल्लव प्रकाशन ‘संस्मरण प्रतियोगिता 2020’ का आयोजन कर रहा है। इसके लिए अप्रकाशित व अप्रसारित संस्मरण आमंत्रित है। आप अपना संस्मरण विस्तार से हमारे दिये गए ई-मेल पर लिख भेजिए। यदि आप इस प्रतियोगिता के लिए अपना संस्मरण भेज रहे हैं, तो आरंभ में प्रतियोगिता का उल्लेख करें। भेजी गई रचनाओं में से तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप में किया जायेगा। ज्यादा संख्या में प्राप्त होने और पसंद किये जाने पर तीन अन्य को सांत्वना के लिए चुना जाएगा। सभी विजेताओं को एक डिजिटल प्रमाण-पत्र उनके दिये ई-मेल पर भेजा जाएगा। चयनित रचनाओं को नये पल्लव के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
अंतिम तिथि : 15 सितम्बर, 2020 (संध्या 6 बजे तक)।
ई-मेल : [email protected]
महत्त्वपूर्ण :
- संस्मरण के सबसे ऊपर यह लिखा होना जरूरी है – ‘‘प्रमाणित करता हूं कि संस्मरण अप्रकाशित व अप्रसारित है।’’
- संस्मरण वर्ड फाइल में कृतिदेव या यूनिकोड फाॅन्ट में टाइप होना चाहिए।
- संस्मरण के साथ अपनी एक रंगीन तस्वीर और परिचय में अपना नाम, पिनकोड सहित पूरा पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर लिखें। परिचय एकदम बताए अनुसार ही होना चाहिए। ज्यादा या कम होने की स्थिति में इसे अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
- चयन का आधार होगा – रोचकता, प्रवाहता और न्यूनतम अशुद्धियां। साथ ही इसपर भी ध्यान दिया जाएगा कि आपने लिखने में कितनी ईमानदारी बरती है। कहने का मतलब साफ है कि कहीं प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सिर्फ बात तो नहीं बनायी गई है ! इसलिए रचना भेजने से पहले अवश्य दोबारा पढ़ लें।
- हर प्रतिभागी को स्पष्ट रूप से नियमों का पालन करना होगा और नये पल्लव का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
- भेजे गए संस्मरण के संबंध में पत्र-व्यवहार, ई-मेल या मोबाइल से संपर्क ना करें।
- संस्मरण भेजने से पहले एक बार अवश्य मिला लें कि आप नियमानुसार भेज रहे हैं या नहीं। कारण कि जब आपकी रचना प्रकाशन के ई-मेल पर प्राप्त होगी, तो नियमानुसार नहीं रहने पर सीधे उसे प्रतियोगिता से बाहर करते हुए ई-मेल से हटा दिया जाएगा और आपको किसी तरह की जानकारी / सूचना भेजने में अपना समय बर्बाद नहीं किया जाएगा। इससे अच्छा होगा कि आप पहले ही खुद से चेक कर लें।
प्रबंध संपादक
नये पल्लव प्रकाशन
Sir I want to participate in writing competition so please add my name in competition
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अच्छी तरह प्रतियोगिता के नियम पढ़ें। फिर नियमानुसार ही दिए ई-मेल पर भेजें।