Naye Pallav

Publisher

कविता प्रतियोगिता 2020

Finished

नये पल्लव प्रकाशन ‘कविता प्रतियोगिता 2020’ का आयोजन कर रहा है। इसके लिए स्वरचित कविता आमंत्रित है। आप अपनी कोई भी एक कविता (न्यूनतम 20 पंक्तियां) हमारे दिये गए ई-मेल पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु जमा की गई कविता के आरंभ में प्रतियोगिता का उल्लेख करें। चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को नये पल्लव प्रकाशन की ओर से एक प्रमाण-पत्र ई-मेल पर भेजा जायेगा। साथ ही कविता वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2020 (संध्या 6 बजे तक)।

ई-मेल : [email protected]

महत्त्वपूर्ण :

  1. कविता के साथ यह लिखा होना जरूरी है – ‘‘प्रमाणित करता हूं कि कविता मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित है।’’
  2. कविता वर्ड फाइल में कृतिदेव या यूनिकोड फाॅन्ट में ही भेजें।
  3. हर प्रतिभागी को स्पष्ट रूप से नियमों का पालन करना होगा और नये पल्लव प्रकाशन का निर्णय अन्तिम माना जाएगा।
  4. कविता के साथ अपनी एक रंगीन तस्वीर और परिचय में अपना नाम, पिनकोड सहित पूरा पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर लिखें। परिचय एकदम बताए अनुसार ही होना चाहिए। ज्यादा या कम होने की स्थिति में इसे अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
  5. भेजी गई कविता के संबंध में जानकारी के लिए किसी भी तरह का पत्र-व्यवहार, ई-मेल या मोबाइल से संपर्क ना करें।

प्रबंध संपादक
नये पल्लव प्रकाशन

First: मैं तुमसे प्रेम बेशुमार करती हूं
Second: आईना
Third: किसान की आत्महत्या
Consolation: सबसे बड़ा विषधर
Consolation: आराधना
Consolation: लड़कियां

One thought on “कविता प्रतियोगिता 2020

  1. Hii Sir I have send my poem on your email address but I have not get any response from your side that my poem will be upload on your website or not. Please reply me.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


Get
Your
Book
Published
C
O
N
T
A
C
T